||ॐ नमः शिवाय||

 श्री महादेव जी की असीम अनुकम्पा और आशीर्वाद की प्रेरणा से, बबेरू, बांदा - 210121 में "श्री पहाड़ी महादेव" नाम से एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। 


२१ नवंबर २०२४  को श्री पहाड़ी महादेव रूद्र महाकाल जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।  देश और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने इसका लाइव प्रसारण देखा और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

जो भक्त मंदिर की सेवा करना चाहते है वो ट्रस्ट के मोबाइल नंबर या व्हाट्सप्प के माध्यम से जुड़ सकते है।  मंदिर के माध्यम से भोलेनाथ का दिव्या श्रृंगार किया जाता है।

 श्री रूद्र महाकाल सबका कल्याण करें।  हर हर महादेव।